सपा उत्तर प्रदेश विधानसभा इलेक्शऩ-2022 की तैयारियों में जुट गई है। पूर्व सीएम अखिलेश यादव की स्वीकृति के बाद सपा प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल ने 7 जिलों में जिलाध्यक्षों की और तीन महानगर अध्यक्ष घोषित किए हैं।
महोबा से प्राण सिंह, बांदा से विजय करन, फतेहपुर से विपिन सिंह, वाराणसी से सुजीत यादव, गोरखपुर से नगीना साहनी और संत कबीर नगर से गौहर अली को सपा का जिलाध्यक्ष बनाया गया है। इसके अलावा अखिलेश यादव ने चौधरी लौटन राम निषाद को समाजवादी पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ का प्रदेश अध्यक्ष मनोनीत किया है। सपा ने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल से ट्वीट करते हुए सभी को बधाई दी और कहा कि ‘जिसकी जितनी संख्या भारी उसकी उतनी हिस्सेदारी।’
यूपी के पूर्व सीएम अखिलेश यादव द्वारा चौधरी लौटन राम निषाद को सपा पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ का प्रदेश अध्यक्ष मनोनीत करने पर हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं! ‘जिसकी जितनी संख्या भारी उसकी उतनी हिस्सेदारी’। सपा जातिगत जनगणना की मांग करती है ।