कल यूपी पुलिस की कार्यप्रणाली लाइव देखेंगे अफगानी अधिकारी

 लोकल सिविलियन एजेंसी व लोकल सिविलियन पुलिस की जिम्मेदारी निभाने वाली अफगान पुलिस के अधिकारी यूपी पुलिस से क्राइम कंट्रोल के गुर सीखेंगे। गाजियाबाद स्थित सेंट्रल डिटेक्टिव ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट (सीडीटीआई) में ट्रेनिंग ले रहे अफगानिस्तान पुलिस के अधिकारी बृहस्पतिवार को गाजियाबाद के मॉडर्न पुलिस कंट्रोल रूम का लाइव संचालन देखेंगे। इसके लिए सभी तैयारी पूरी कर ली गई हैं।
अंतरराष्ट्रीय कार्यक्रम के तहत अफगानिस्तान पुलिस के 10 अधिकारी भारतीय कमला नेहरू नगर स्थित सेंट्रल डिटेक्टिव ट्रेनिंग इंस्टीट्टूट में ट्रेनिंग लेकर जासूसी केगुर सीख रहे हैं। ट्रेनिंग से पूर्व उक्त पुलिस अधिकारियों की सूची जिला पुलिस मुख्यालय को भी दे दी गई थी। अफगानी पुलिस अधिकारियों के ट्रेनिंग शेड्यूल में यूपी पुलिस की कार्यशैली से रूबरू होना भी शामिल है। अफगानी पुलिस अधिकारी आगामी 20 फरवरी को मॉडर्न पुलिस कंट्रोल रूम में आकर यूपी-112 का लाइव संचालन देखेंगे। साथ ही वारदात के बाद पुलिस के पीड़ित तक पहुंचने और त्वरित कार्रवाई का प्रशिक्षण भी लेंगे।
जानकारी देने को पुलिस अधिकारी नामित
उत्तर प्रदेश की डायर-112 प्रणाली विश्व स्तर की मानी जाती है। मोबाइल लोकेशन के आधार पर कम से कम रिस्पांस टाइम में किसी भी पीआरवी (पुलिस रिस्पांस व्हीकल) को कार्रवाई करनी होती है। कंट्रोल रूम पर कॉल आने के बाद यूपी पुलिस किस तरह कार्यवाही करती है, यह समझाने के लिए पुलिस अधिकारी नामित कर दिए गए हैं। उक्त अधिकारी अफगानी अधिकारियों को डायल-112 की खूबियां भी गिनाएंगे। बताया जा रहा है कि एसपी देहात नीरज कुमार जादौन को यह जिम्मेदारी दी गई है।
कंट्रोल रूम दुरूस्त, सब कुछ अपडेट
मॉडर्न कंट्रोल रूम में अफगानिस्तान पुलिस के अधिकारी के आने में सिर्फ एक दिन बाकी रह गया है, लिहाजा सभी स्तर पर तैयारी पूरी कर ली गई हैं। सूत्रों की मानें तो किसी सूचना पर होने वाली कार्यवाही भी अफगानी अधिकारियों से कराई जाएगी। सारी व्यवस्थाएं दुरुस्त रखते हुए ऑफिस का रखरखाव चाक-चौबंद करा दिया गया है।