महिला इंस्पेक्टर ने ससुरालियों पर लगाया दहेज उत्पीड़न का आरोप

सहारनुपर में तैनात गाजियाबाद निवासी महिला इंस्पेक्टर ने अमेठी सीआईएसएफ में तैनात सब इंस्पेक्टर पति, हेड कांस्टेबल ससुर, सास और ननद पर दहेज उत्पीड़न का आरोप लगाया है। इंस्पेक्टर ने राष्ट्रीय महिला आयोग में पति सहित ससुराल वालों के खिलाफ शिकायत करते हुए कार्रवाई की मांग की है।


 

महिला ने आयोग को भेजे पत्र में बताया है कि न्यू पंचवटी निवासी सब इंस्पेक्टर से छह फरवरी 2013 को शादी हुई थी। शादी में सामर्थ्य के अनुसार दहेज भी दिया गया था। इसके बावजूद आए दिन ससुराल में दहेज लाने के लिए मानसिक रूप से प्रताड़ित किया जाता था। प्रताड़ना से बचने के लिए पूरी तनख्वाह ससुराल वालों को दे देती थी। 

आरोप है कि एक साजिश के तहत पति ने एक करोड़ रुपये का टर्म इंश्योरेंस कराया नॉमिनी पति स्वयं बन गया। इसके बाद चार अप्रैल को उज्जैन में महाकाल के दर्शन के बहाने साथ लेकर गया, वहां पर तीन अज्ञात लोगों से हमला करवा दिया, उसमें बहन का हाथ भी कट गया था। 

इसकी चिमनगंज मंडी उज्जैन में मुकदमा भी दर्ज कराया, जिसमें सभी ससुराल वाले जेल भी गए थे। वर्तमान में सभी जेल से बाहर हैं। आरोप है कि हेड कांस्टेबल ससुर समझौता कराने के लिए रिश्तेदारों से दबाव बना रहा है। महिला ने आयोग से मामले में कार्रवाई करने की मांग की है।