गीतकार और गायक अदनान सामी को पद्मश्री पुरस्कार देने को लेकर विरोध शुरू हो गया है। राज ठाकरे की अगुआई वाली महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना पहले ही अदनान को पद्मश्री देने पर विरोध जता चुकी है। लेकिन अब कांग्रेस ने भी इसपर सुर मिला दिए हैं। रविवार कांग्रेस के प्रवक्ता जयवीर शेरगिल ने कहा कि भाजपा सरकार की चमचागिरी यह प्रतिष्ठित सम्मान दिए जाने का नया मापदंड बन गया है।
जयवीर शेरगिल ने ट्वीट कर लिखा कि करगिल युद्ध में शामिल हुए सैनिक मोहम्मद सनाउल्लाह को ‘घुसपैठिया’ घोषित कर दिया गया, जबकि सामी को पद्म सम्मान दिया जा रहा है जिसके पिता ने पाकिस्तानी वायुसेना में रहकर भारत के खिलाफ गोलाबारी की थी?