कविनगर क्षेत्र में अवैध तरीके से चल रहे वृद्धाश्रम में बुजुर्ग बदहाल अवस्था में मिले। तमाम अनियमितताओं के बीच चल रहे वृद्धाश्रम के पास न तो किसी की अनुमति थी और न ही कोई मानक पूरे थे। चिकित्सीय परीक्षण कराने पर 14 में 7 बुजुर्ग बीमार मिले, जिसके बाद उन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराकर बाकी को अन्य वृद्धाश्रम में रखा गया है। डीएम ने वृद्धाश्रम संचालक के खिलाफ एफआईआर कराने के आदेश दिए हैं।
डीएम अजय शंकर पांडेय ने बताया कि उन्हें दूरभाष से कविनगर क्षेत्र में स्थित प्रेरणा सेवा वृद्धाश्रम के खिलाफ शिकायत मिली थी। इस पर हकीकत जानने के लिए सिटी मजिस्ट्रेट व जिला समाज कल्याण अधिकारी को संयुक्त रूप से जांच करने भेजा गया था। डीएम ने बताया कि जांच में सामने आया है कि प्रेरणा सेवा वृद्धाश्रम आवासीय कॉलोनी में बिना किसी सक्षम अनुमति के संचालित किया जा रहा था।
गंदगी के बीच रह रहे थे बुजुर्ग, बुलाए डॉक्टर
डीएम ने बताया कि जांच रिपोर्ट के मुताबिक मौके पर 14 बुजुर्ग वृद्धाश्रम में मिले। सभी बेहद गंदगी में जीवन यापन कर रहे थे। इसके अलावा उनके खान-पान, रहन-सहन, शयन आदि की व्यवस्था भी बेहद लचर थी। सभी बुजुर्ग बीमार दिख रहे थे। लिहाजा मौके पर डॉक्टरों की टीम बुलाकर चेकअप कराया गया तो 7 बुजुर्ग बीमार मिले। उन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। बाकी सात बुजुर्गों को अन्य वृद्धाश्रम में भेजा गया है। डीएम ने बताया कि संबंधित संस्थान संचालक के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराकर विधिक कार्रवाई की जा रही है।
अवैध वृद्धाश्रम में बीमार मिले बुजुर्ग, एफआईआर के आदेश