गाजियाबाद पब्लिक स्कूल में अपराजिता 100 मिलियन स्माइल्स कार्यक्रम के तहत 300 से अधिक छात्राओं को आत्म सुरक्षा के टिप्स दिए गए। छात्राओं को बताया कि उन पर रास्ते में कोई हमला करता है तो कैसे बचना है। उन्हें किस तरह से जवाब देना है। किसी भी अनजान व्यक्ति से रास्ते में बात करने से बचें। किसी मित्र के साथ जाने पर परिवार के लोगों को जानकारी जरूर दें। इसके अलावा ट्रेनर ने विभिन्न तरीके के छात्राओं को टिप्स दिए।
बुधवार को गाजियाबाद पब्लिक स्कूल में छात्राओं को करांटे एसोसिएशन ऑफ गाजियाबाद के अध्यक्ष संतोष कुमार एवं सचिव हर्ष गिरि ने 300 से अधिक छात्राओं को आत्म सुरक्षा के टिप्स दिए। उन्होंने कहा कि छात्राएं आज घर से बिना किसी रोक-टोक के कहीं भी चली जाती हैं। अभिभावकों का उन पर भरोसा होता है लेकिन परिवार के लोगों को जानकारी होनी चाहिए कि वह कहां और किसके साथ जा रही हैं। क्योंकि आज के दौर में लगातार घटनाएं बढ़ रही हैं। छात्राओं को अलर्ट रहने की आवश्यकता है। रास्ते में किसी भी व्यक्ति से बात न करें। यदि आपको लगता है कि बात करना जरूरी है तो घर जाकर कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि कोई भी व्यक्ति रास्ते में चलने के दौरान आपसे छेड़छाड़ करता है तो ऐसी स्थिति में आपको बहुत ज्यादा अलर्ट रहने की आवश्यकता है। जब तक आप अलर्ट नहीं रहोगे सामने वाला आप पर हमेशा हावी रहेगा। उन्होंने अभ्यास करके आत्म सुरक्षा के बारे में बताया। साथ ही, उन्हें ये भी सिखाया गया कि जब कोई पीछे से हमला करे तो उससे किस तकनीक से बचा जा सकता है। छात्राओं को स्कूल से बाहर निकलते हुए और बाजार जाने पर हमेशा सतर्क रहना भी सिखाया गया। कोच ने छात्राओं के सवालों के जवाब भी दिए।
इस तरह के प्रशिक्षण से छात्राएं सशक्त होंगी। उन्हें पता चल सकेगा कि वह रास्ते में छेड़छाड़ करने वाले युवकों से कैसे बच सकती हैं। - मनप्रीत
--
सेल्फ डिफेंस का प्रशिक्षण हर लड़की को लेना चाहिए। इससे आपका मनोबल बढ़ता है और आप सामने वाले को पटखनी देने के लिए तैयार रहते हैं। - गुंजन
--
रास्ते में चलने के दौरान हर लड़की के हौसले बुलंद होने चाहिए। यदि कोई छेड़छाड़ करता है तो वह आपके चेहरे पर गुस्सा देखकर ही डर जाए। फिर वह आपके पास तक नहीं आए। - रुद्राक्षी
--
छात्राओं के साथ छेड़छाड़ की घटनाएं बढ़ रही हैं। पुलिस को भी इस पर ध्यान देने की जरूरत है। छात्राओं को सेल्फ डिफेंस सीखकर खुद जवाब देना चाहिए। - कोमल यादव
---
इस कार्यक्रम के लिए जितनी सराहना की जाए कम है। महिला एवं छात्राओं के साथ अपराध बढ़ रहा है। ऐसी स्थिति में छात्राओं को आत्मसुरक्षा के टिप्स देना आवश्यक है, जिससे वह रास्ते में असामाजिक तत्वों से स्वयं लड़ सकें। - डॉ. भावना यादव, प्रधानाचार्य
अपराजिताः रास्ते में कोई करे हमला तो फट से दें जवाब