एडीएलएफ पब्लिक स्कूल में हुआ “अध्यापन नेतृत्व” कार्यशाला का आयोजन

 राजेन्द्र नगर स्थित एडीएलएफ पब्लिक स्कूल में “अध्यापन नेतृत्व” कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस कार्यशाला में दिल्ली, गाज़ियाबाद व गुड़गांव आदि से अनेक विद्यालयों के प्रधानाचार्यों ने भाग लिया। हाल ही में केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा शैक्षणिक प्रतिमानों को पुनः दोहराते हुए कहा गया कि अध्यापन कार्य सीखने सिखाने की प्रक्रिया के लिए पैंडागोजिकल लीडर्स का होना आवश्यक है। इसके लिए स्कूल प्रधानाचार्यों को दिशा निर्देश दिए गए और बताया गया कि प्रधानाचार्यों को ही शैक्षणिक नेताओं के रूप में कार्य करना होगा।


डीएलएफ पब्लिक स्कूल द्वारा इसके प्रति पहल करते हुए 'राउंड टेबल कॉन्फ्रेंस' कार्यशाला आयोजित की गई। इस कार्यशाला में शिक्षा को बेहतर बनाने के मुख्य बिंदुओं पर चर्चा की गई एवं शैक्षणिक नेतृत्व की पहचान कराई गई। कार्यक्रम का संचालन चित्रा रवि ने किया। उनका मानना है कि प्रत्येक विद्यार्थी अपनी प्रतिभाओं के प्रति न केवल जागरूक हो बल्कि उन्हें पहचाने।